अतुल्य भारत चेतना
इसे भी पढ़ें (Read Also): लखनऊ में आयोजित हुआ इंडियन आइकॉनिक अवॉर्ड समारोह: सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों के लिए सतेंद्र मोहन शर्मा व नेहा खरे सम्मानित
संवाददाता: धर्मेंद्र सिंह लोधी
टीकमगढ़
बल्देवगढ़ क्षेत्र के एक ग्राम में खंड स्तरीय चिकित्सकों की टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया है। डॉक्टर अंकित त्रिपाठी एवं डॉक्टर गौतम के नेतृत्व में चिकित्सा टीम गांव में पहुंची और महामारी से पीड़ित लोगों तथा बच्चों का उपचार किया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की सक्रिय, समर्पित और व्यवस्थित चिकित्सा टीम उन्होंने पहली बार देखी है। बीते एक माह से गांव के लोग महामारी से जूझ रहे थे, लेकिन समय पर मिले उपचार से उन्हें काफी राहत मिली है।
स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आगामी दिनों में पुनः उपचार के लिए टीम का गठन कर गांव में भेजा जाएगा, ताकि सभी प्रभावित लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जा सके।
ग्रामीणों ने डॉक्टरों एवं पूरी स्वास्थ्य टीम को धन्यवाद देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

