Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मोहनखेड़ा तीर्थ पर गुरु सप्तमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

अतुल्य भारत चेतना

संवाददाता- विजय द्विवेदी

धार -मध्य प्रदेश

आगामी गुरु सप्तमी महोत्सव 15 जनवरी 2027 को मनाई जाएगी

सरदारपुर – धार जिले में प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा तीर्थ पर श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी की 199वीं जन्म जयंती व 119वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरु सप्तमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस महोत्सव को लेकर तीर्थ परिसर में आयोजन को, लेकर 25 से 29 दिसंबर तक चलेगा जिसमें मुख्य आयोजन 27 को हुआ मोहनखेड़ा तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सेठ सुजानमल जैन ने बताया कि गुरु सप्तमी मह्यमहोत्सव गच्छाधिपति आचार्य श्री हितेशचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहब की निश्रा में मनाया गया इस महोत्सव के दौरान देशभर से हजारों की संख्या में गुरुभक्त तीर्थ पर पहुंचें ट्रस्ट मंडल द्वारा आगामी गुरु सप्तमी को लेकर चर्चा की गई, है और अन्य प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन व अन्य व्यवस्था की गई है श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेताम्बर पढ़ीं ट्रस्ट मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा गुरु सप्तमी महोत्सव को लेकर स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ मोहनखेड़ा तीर्थ पर हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए

आचार्य,श्री की निश्रा में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय करते हुए विभित्र जिम्मेदारियां सौंपी गई महोत्सव की शुरुआत 25 दिसंबर को सायं 7 बजे प्रभु भक्ति व गुरुभक्ति के कार्यक्रम से हुई

जिसमें मुख्य आयोजन गुरु सप्तमी के दिन चढ़ावे हुए

27, दिसम्बर 2025,को गुरु सप्तमी महोत्सव का आयोजन हुआ

इस दिन प्रातः 10 बजे गुरु गुणानुवाद धर्मसभा आयोजित की गई और रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन हुआ आगामी गुरु सप्तमी 15 जनवरी 2027 को मनाई जाएगी।

Author Photo

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text