Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

साहस, निरंतरता, धैर्य व परिश्रम विद्यार्थी के सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है: दीनानाथ जी

By News Desk Apr 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार अग्रहरि

सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय अन्तर्गत स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज,तेतरी बाजार में कक्षा दशम व द्वादश के छात्रों को छोड़कर शेष सभी कक्षा 6 ,7,8,9 व 11 के छात्रों का वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर अंकपत्र वितरण किया गया।कक्षा,वर्ग व विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।

विद्यालय स्तर पर बालक वर्ग में भैया अंश मनोहर 97.75% प्राप्त कर प्रथम स्थान, अभिषेक रस्तोगी 96.16 % प्राप्त कर द्वितीय स्थान व अनुराग मिश्र 95.87% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में- श्रद्धा पांडेय 98.66% प्राप्त कर प्रथम स्थान,आस्था ओझा 98.04% प्राप्त कर द्वितीय स्थान व सृष्टि मिश्रा 93.95 % प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं।इसके अलावा कक्षा व वर्ग में स्थान प्राप्त करने वाले व वर्ष भर शिक्षणेत्तर गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले,वत्सल कसौधन,सोनू प्रजापति,विनायक मिश्र,शक्ति यादव तन्मय आर्य,अभिषेक रस्तोगी,आनंद शर्मा, आनंद यादव विमलेश यादव,सत्येंद्र कुमार मौर्य,आर्य कर पाठक,सत्येंद्र मणि, आदित्यनाथ पांडेय,आराध्या द्विवेदी,किशन,सूर्यांश कुमार श्रीवास्तव,मनीष यादव,जय सूर्या वरुण,ऋषभ मिश्रा,अरविंद कुमार,अमित,शिवम तिवारी आदि छात्रों को प्रतिभा अलंकरण व वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह के तहत सम्मानित किया गया।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री दीनानाथ जी ने कहा छात्रों के वर्ष भर के परिश्रम के परिणाम जानने की उत्सुकता विद्यार्थियों व अभिभावकों दोनों में रहती है,

जिन्होंने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।जिन्हें किन्ही कारण से इच्छित परिणाम नहीं मिला उन्हें निराश नही होना चाहिए,वे आगे अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में अधिक परिश्रम कर इच्छित परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करें, परिणाम कैसा भी आए उसे स्वीकार करना चाहिए।साहस ,निरंतरता और धैर्य ही एक विद्यार्थी की सबसे बड़ी कुंजी है जिससे सफलता अर्जित की जा सकती है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री धीरेंद्र जी,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या कल्पना पांडेय जी,खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र पाल जी, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य रामदास पांडेय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के परीक्षा प्रमुख अखंड जी ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया दशम और द्वादश को छोड़कर गृह परीक्षा में बालक वर्ग में 1295 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें 986 प्रथम श्रेणी शेष 282 द्वितीय श्रेणी में 18 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा 9 प्रोत्तीर्ण किए गए।बालिका वर्ग में कल 519 छात्राएं गृह परीक्षा में सम्मिलित थी जिनमें 277 प्रथम श्रेणी में 154 द्वितीय श्रेणी में 35 तृतीय श्रेणी में तथा 53 प्रोत्तीर्ण की गई।उक्त अवसर पर अभिभावक बंधुओं व छात्र-छात्राओं समेत विद्यालय के आचार्य बंधुओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text