Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

मस्जिद मुल्ला महमुद शेख मुहामिद साजिदा गर्ल्स इंटर कालेज के बगल में 22 रमजान को मुकम्मल हुई तरावीह

By News Desk Apr 3, 2024
Spread the love

हम सब को शरीयत का पाबंद होना चाहिए तब ही कुरान का हक़ अदा होगा: हाफ़िज़ आक़िल आज़मी

अतुल्य भारत चेतना
अफ़सर हुसैन

जौनपुर। शहर के मुहल्ला शेख़ मुहामिद साजिदा गर्ल्स इंटर कालेज के पास मस्जिद मुल्ला महमुद में हाफ़िज़ आक़िल आज़मी ने 22 रमज़ान को तरावीह मुकम्मल कराई,इसके बाद हाफ़िज़ आक़िल आज़मी ने तकरीर किया।इस मौके पर हाफ़िज़ आक़िल आजमी ने कहा कि कुरान एक आसमानी किताब है,जिसको सुनने से सवाब मिलता है,लेकिन इसको समझने की ज्यादा जरूरत है।

हम सब को शरीयत का पाबंद होना चाहिए तब ही कुरान का हक़ अदा होगा।हर बुराई से बचना ही सच्चे मुसलमान की पहचान है।आखिर में मुल्क में अमनो-अमान के लिए दुआ की गई।इस मौके पर मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद इरशाद उर्फ शानू,हाजी निसार अहमद, हाजी इरशाद उर्फ गुड्डू,मो.ताज़बाबू,मोहम्मद तलह़ा, मोहम्मद,कमऱ,महताब,बेलाल,मो.हारिस,हफिज़ जौनपुरी, शराफ़त अली,मो.मोईन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text