कार्यक्रम आयोजक ने तोड़ डाली सारी सीमाएं, बैमनस्ता की आई बू
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। जरवल का होली मिलन मेला विगत वर्षो की भांति फिर एक बार “सजनी हमहिन राजकुमार”की भेंट चढ़ गया।जिस कारण न तो होरियारो की वहा भीड़ दिखाई दी न मेलर्थियो की जिससे दुकानदार भी काफी मायूस दिखाई दिए।अलबत्ता ये जरूर था,कि पूर्व की अपेक्षा उंगली पर गिनने की कीर्तन मंडलीया होली गीत गा कर चंद मेलर्थियो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया उन्हे पुरुष्कार भी दिया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि मंत्री पुत्र गौरव वर्मा रहे,नेता द्वय ने भाईचारे की बात कह कर लोगो से गले भी मिले।


इस अवसर पर विजय सर्राफ,जितेंद्र कसौधन त्रिवेनी गुप्ता,लवकुश गुप्ता, डा.दीपक,लीलाध्यक्ष दीपक,धनश्याम चौरसिया,प्रमोद गुप्ता,संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरवल रोड के थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद व जरवल चौकी इंचार्ज राधवेद्र प्रताप सिंह महिला व पुरुष सिपाहियो के साथ मौजूद रहे।साथ ही जलूस संगत मंदिर से अपने निर्धारित मार्ग से देवी देवताओं की झांकी के साथ निकाला गया।
subscribe aur YouTube channel
