प्रभारी मंत्री सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर ‘प्रचार रथों’ को दिखाएंगे हरी झंडी
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के राजमोहिनी कन्या छात्रावास में गीता पाठ कार्यक्रम
जिला कलेक्ट्रेट परिसर से होगा रथों का शुभारंभ
डीग – राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं डीग जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत आज शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को डीग जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रभारी मंत्री श्री रावत दोपहर 01:00 बजे डीग पहुंचेंगे।दोपहर 01:15 बजे:* माननीय मंत्री महोदय जिला कलेक्ट्रेट परिसर, डीग से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सुसज्जित ‘प्रचार रथों’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
दोपहर 01:30 बजे:* इसके पश्चात, वे पंचायत समिति सभागार, डीग में राज्य सरकार की विगत दो वर्षों की उपलब्धियों और विकास कार्यों के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस (प्रेस वार्ता) को संबोधित करेंगे।बकार्यक्रमों के पश्चात, प्रभारी मंत्री दोपहर 03:00 बजे डीग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला प्रशासन ने माननीय मंत्री महोदय के दौरे के मद्देनजर प्रोटोकॉल और सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

