कामां व्यापार महासंघ के शपथ ग्रहण समारोह, जिले भर से आएंगे पदाधिकारी
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर
इसे भी पढ़ें (Read Also): महिला सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा पर कंप्यूटर प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
कामां – कामां कस्वे के व व्यापार महासंघ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 14 दिसंबर 2025 को सायं 5:00 बजे बृजवासी होटल एंड फार्म, कोसी रोड, कामां पर आयोजित किया जाएगा !
महासंघ के महामंत्री रमेश मंगल ने बताया कि अक्टूबर माह में हुए कामां व्यापार महासंघ के निर्विरोध दूसरी बार निर्वाचित हुए संघ के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने व्यापार महासंघ की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें कैलाश चंद लोहिया को व्यापार महासंघ का आजीवन संरक्षक, रामशरण दनगस संरक्षक, दिलीप अरोड़ा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तो वहीं रमेश मंगला को व्यापार महासंघ का महामंत्री, सतीश छाबड़ा को कोषाध्यक्ष, पवन गुलाटी को सहमंत्री, हरिओम सोनी को प्रवक्ता, लालचंद सिंघल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक सोनी को संगठन मंत्री, भुवनेश कटारा, खेमराज खंडेलवाल, घनश्याम गर्ग, हरिश्चंद्र शर्मा, ओमप्रकाश मीणा को उपाध्यक्ष, राजेश गुलाटी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया था वहीं गोपाल प्रसाद अग्रवाल, ज्ञानचंद फौजदार, सफीक खान सरपंच, कर्म छाबड़ा, उमरुद्दीन खान को व्यापार महासंघ का मार्गदर्शक मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया। जिनका 14 दिसम्बर रविवार को नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होना है जिसमे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कामां विधानसभा क्षेत्र की विधायक नौक्षम चौधरी होंगी। समारोह में जिले भर से पदाधिकारी, विभिन्न इकाइयों की कार्यकारिणी के सदस्य, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन व्यापार महासंघ की नई टीम के औपचारिक शुभारंभ का अवसर होगा, जिसमें स्थानीय व्यापारियों के हितों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

