छात्रों को अध्यात्म और भारतीय संस्कृति को लेकर किया जागरुक
अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
अहमदाबाद। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन निवासी श्री उमेश नाथ जी महाराज (सांसद राज्यसभा) ने सिल्वर ऑक यूनिवर्सिटी अहमदाबाद में अपने व्याख्यान के दौरान हजारों बच्चों को अध्यात्म और भारतीय संस्कृति के बारे में जागरुक किया।इस कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका स्वागत शीतल भाई अग्रवाल चेयरमैन,सौरिन शाह, केदार सावरीकर,जनक खंडवाला जी ने किया।

गुजरात के दो दिवसीय प्रवास पर अहमदाबाद अन्तर्गत स्थित सिल्वर ऑक यूनिवर्सिटी जिसमें लगभग 22 हजार स्टूडेंट शिक्षा ग्रहण करते हैं वहां पर श्री उमेश नाथ जी महाराज सांसद राज्यसभा ने मोटिवेशनल स्पीच दिया,साथ ही यूनिवर्सिटी में कुछ हिस्से का अवलोकन भी किया।

यूनिवर्सिटी के चेयरमैन शीतल जी अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सोरिन शाह,यूनिवर्सिटी के बोर्ड मेंबर केदार जी शावरीकर,आदि ने प्रतीक चिन्ह देकर पूज्य संत श्री जी का सम्मान किया इस मौके पर विशेष रूप से दाक्छा जी बापट उपस्थित रहे।

सांसद राज्यसभा श्री उमेश नाथ जी महाराज न गुजरात के दो दिवसीय प्रवास के दौरान अहमदाबाद स्थित श्री गोगा बहुधाम – बोरु मंदिर पहुंचे वहां निर्माणाधीन गोगा देव जी मंदिर का अवलोकन कर दर्शन पूजन किए,मंदिर गादीपति श्री मनु बापा (नाग देवता के उपासक),अंशु भगत जी ने पूज्य स्वामी जी का स्वागत सम्मान कर प्रणाम किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूज्य स्वामी जी ने भी उनका शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
subscribe aur YouTube channel
