अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
क्योलडिया/बरेली। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रस्तावित एक्स्पोज़र विजिट तथा शैक्षिक भ्रमण को खंड शिक्षा अधिकारी विवेक शर्मा के कुशल,उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक नेतृत्व में भदपुरा के छात्र छात्राओं को परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित वाडीलाल आइसक्रीम और कोका कोला बरेली में भ्रमण कराया गया ।

यहां
बच्चों ने आइसक्रीम निर्माण से संबंधित जानकारी ली और अपना ज्ञानार्जन बढ़ाया बच्चों में औद्योगिक उत्पादन हो रही चीजों के प्रति काफी जिज्ञासा दिखाई और उन्होंने कई सारे विभागों में विशेषज्ञों ने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी,भ्रमण के दौरान छात्रों ने विभिन्न पहलुओं को जिज्ञासा पूर्ण समझते हुए मुख्य बिंदुओं को नोट किया गया और आइसक्रीम का भी मजा लिया|
शैक्षिक भ्रमण के सफल आयोजन हेतु ए.आर.पी संजीव सिंह, ए.आर.पी अरशद फारूक और ए.आर.पी धर्मेंद्र कुमार वर्मा के साथ आशीष सिंह,हिमांशु,धीरेंद्र सिंह,विजय सिंह,श्रवण कुमार, छेदालाल,नीरज कुमार,शशांक,अभिषेक,अवधेश,लालता प्रसाद,अनामिका केसवानी,अमिता कुमारी विलय सिंह कंचन कुमारी,रेखा रानी,नाजिया हुसैन,राजकुमार,नरेश बाबू राना, जानकी प्रसाद मुनीश कुमार मनोज कुमार सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel
