अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई देकर उनको आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाब साहू प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बछाली खुर्द संकुल प्रभारी ,अध्यक्षता सुरेश पैकरा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, विशिष्ट अतिथि प्रमोद साहू समन्वयक थे।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री प्रियंका पैकरा ने अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया। छठवीं सातवीं के बच्चों ने आठवीं के बच्चों को तिलक लगाकर, गले मिलकर स्वागत विदाई दी।बच्चों ने भजन के साथ अनपढ़ बीबी नाटक का प्रस्तुतीकरण किया जिसने सभी उपस्थित जनों का दिल जीत लिया।

मुख्य अतिथि ने प्रधान पाठक दिनेश पांडेय की उत्कृष्ट कार्यों को साधुवाद देते हुए आठवीं के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।सुरेश पैकरा ने सभी बच्चों को नियमित रूप से अध्ययन करने को कहा ।प्रमोद साहू ने रंगारंग कार्यक्रम की तारीफ की।प्रधान पाठक दिनेश पांडेय ने कहा आठवीं के बच्चों की विदाई में संदेश है कि आप कक्षा दसवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बनाने के लिए तैयारी करते रहे।छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए शासन के निर्देश पर न्योता भोजन का आयोजन किया जा रहा है।इसके तहत बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है। इसी कड़ी में इस विदाई समारोह के साथ प्रधान पाठक दिनेश पांडेय,अध्यक्ष सुरेश पैकरा व आनंद यादव के तरफ से न्यौता भोज का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी बच्चों को पूरी,सब्जी,केला,अंगूर,मिक्सर,मिठाई और चॉकलेट परोसा गया।अतिथियों,शिक्षकों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।अतिथियों ने न्यौता भोजन की तारीफ करते हुए इसे और आगे जारी रखने को कहा।कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के विदाई स्वरूप अतिथियों के कर कमलो से बच्चों को पेन प्रदान किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में शिक्षक गण ओम प्रकाश जायसवाल,देव कुमार लास्कर ,प्रमिला लाश्कर,प्रेम शिला जायसवाल,प्रकाश चंद यादव,गीता कंवर के साथ सभी बच्चे शामिल थे।कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश पांडेय ने वआभार प्रदर्शन ओमप्रकाश जायसवाल ने किया।
subscribe aur YouTube channel
