देव वृक्ष पीपल के काटने का हिन्दू नेता ने वायरल कर दी फोटो, प्रशासन की खुल गई पोल
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
कैसरगंज/बहराइच।जिले के हिन्दू नेता धवरिया निवासी राजेश श्रीवास्तव ने देव वृक्ष पीपल के काटे जाने की जैसे ही फोटो को वायरल किया ही था कि हिंदू संगठन ही नही प्रशासन मे हड़कंप मच गया।

बताते चले थाना कैसरगंज अन्तर्गत एपेक्स स्कूल के बगल मे प्लाटिंग का कार्य हो रहा है।ठीक उसी जगह लगा विशालकाय देव वृक्ष पीपल को अराजक तत्वों द्वारा काटा जा रहा है!

राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 27 तारीख की रात मे पीपल बृक्ष की मोटी मोटी डालों को काटकर लकड़ी गायब कर दिया गया तथा जेसीबी से पेड़ के जड़ के चारों तरफ गड्ढा खोदकर पेड़ काटने की योजना है डालों को कटने की सूचना 27 तारीख की रात मे वृक्ष प्रेमीयो ने डायल 112 को सूचित किया परंतु कोई हल नही निकला और पेड़ के मोटी मोटी डालों को काट डाला गया!

जबकि उक्त पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि मे लगा है। परंतु अराजक तत्वों को किसी का भय नही है तथा राजमार्ग के किनारे लगे देव वृक्ष पीपल के कटे अंगो तथा जेसीबी से जड़ को खोदकर गड्ढा बनाने के बाद भी प्रशासन के संज्ञान मे न आना प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।

हिन्दू नेता राजेश श्रीवास्तव ने पीपल बृक्ष की दशा देखकर जनसुनवाई पोर्टल पर वन विभाग को शिकायत की गई है तथा वन्य जीव मंत्री, मुख्यमंत्री सहित जिला अधिकारी पुलिस अधिक्षक को ट्वीट कर देव वृक्ष पीपल पेड़ को कटने से बचाने की अपील भी की है।27 मार्च से लगातार इस मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष रख रहे हैं। 112 को भी फोन किया अब प्रशासन की नींद टूटी है जब वन जीव मंत्री अरुण सक्सेना जी से 28 तारीख को फोन से कहा तथा तब उन्होने वीडियो भेजने को कहा जब वीडियो भेजा तब प्रशासन हरकत मे आया जिस पर 28 तारीख को ही वन दरोगा राम विनोद द्वारा 2 नामजद 3 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
subscribe aur YouTube channel
