Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

72वीं अन्तरजनपदीय पुलिस वालीबाल कलस्टर में बस्ती की महिला पुलिस टीम ने लहराया जीत का परचम

By News Desk Mar 29, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

बस्ती।गोरखपुर जोन की 72वीं अन्तरजनपदीय पुलिस वालीबाल कलस्टर,बालीवाल बास्केटवाल,हैण्डवाल,योगा, सेपक टकरा, टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक पुलिस लाइन महाराजगंज में किया गया था,जिसमें जनपद बस्ती महिला पुलिस टीम की महिलाओं द्वारा क्वार्टर फाइनल मैच में जनपद गोण्डा एवं महाराजगंज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा जनपद गोरखपुर,देवरिया टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा जनपद संतकबीरनगर टीम को हराकर दिनांक 21 मार्च 2024 को जनपद बस्ती की महिला पुलिस टीम द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन बनी।

पुलिस अधीक्षक जनपद महाराजगंज सोमेन्द्र मीणा के कर कमलो द्वारा चलबैजन्ती प्राप्त की विजेता चल बैजन्ती टीम के खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा आज गुरूवार को बधाई देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती भी मौजूद रहे।
बस्ती से बालीबाल टीम में 30नि0 कोलाहल यादव (टीम प्रभारी पुलिस लाइन बस्ती),म०मु०आ० महेलका खान (एलआईयू कार्यालय),म०मु०आ० प्रीत पाण्डेय (यातायात कार्यालय),म०आ० सरिता सिंह (पुलिस लाइन),म०आ० शिवांगी श्रीवास्तव (महिला थाना),म०आ० सोनम शुक्ला (महिला थाना),म०आ० पूजा (थाना परसरामपुर) रही।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text