अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एएसपी ओ.पी. सिंह के द्वारा रमजान माह व शुक्रवार/जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद बस्ती में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल व जवानों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों मे भ्रमण व पैदलगश्त कर नमाज को सकुशल संपन्न कराया

और उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे अगर आपको आपके आसपास कुछ गलत गतिविधियां पाई जाती हैं तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन मे सूचित करे और उस पर तत्काल प्रभाव से कारवाई की जाऐगी और लोगो के प्रति कानून व्यवस्था के तरीक़े को समझाया जिससे ला एंड आर्डर चुश्त व दुरूस्त बना रहे।
subscribe aur YouTube channel
