अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
नानपारा/बहराइच। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के नेतृत्व में 8 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण नानपारा से लखनऊ एवं दिल्ली तक की मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज सोनकर विधायक विधानसभा बलहा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 59वीं वाहिनी द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में वाहिनी के कार्य क्षेत्र अंतर्गत बलाईगाँव, अचकवा, पुरैना रघुनाथपुर, विश्राम गावँ, भरहा, भादा, कसौंजी एवं सर्राकला के 20 छात्र एवं छात्राओं को राज्य की राजधानी लखनऊ एवं दिल्ली के विभिन्न सास्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती सरोज सोनकर विधायक बलहा, कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी, शक्ति सिंह ठाकुर द्वितीय कमान अधिकारी 59वीं वाहिनी एवं विशिष्ट अतिथि संजय कुमार उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाये जा रहे सामाजिक व जन कल्याण कार्यों की प्रसंशा कर उन्हें सराहनीय कार्य बताया ।
कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बताया कि, एसएसबी का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व है। सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल हर क्षेत्र में सीमावती क्षेत्र के ग्रामीणों को हर क्षेत्र में मदद एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण कराती आ रही है। जिससे सीमावती गावों के ग्रामीण युवा व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे। इस अवसर पर शक्ति सिंह शेखर बजाज, उप- कमांडेंट, अभिनव कश्यप उप कमांडेंट, हिमांशु दुबे उप कमांडेट, केंद्रीय विद्यालय शिक्षक गण एवं मीडियागण के साथ वाहिनी के समस्त बल कार्मिक उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel