Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

शिव बाबा की 88वी जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

By News Desk Mar 6, 2024
Spread the love

ॐ शांति के गगन भेदी जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र

बच्चो ने निकाली मनमोहक झांकियां, लोगों के सर पर दीदी ने बांधा साफा

अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी

जरवल/बहराइच। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर शिव जयन्ती के अवसर पर राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र जरवलरोड के द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें शिव बाबा राम दरबार और लक्ष्मी नारायण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। ब्रह्मा कुमार भाई एवं ब्रह्मा कुमारी बहनों के साथ शामिल सैकड़ों लोगों ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर ऊं शान्ति, के जयकारों से क्षेत्र गूंजायमान हो उठा तथा हाथों में तख्तियां में शदवाक्य लिखा, जागो जागो समय को पहचानो भारत में भगवान आए हैं, कलयुग जा रहा है सतयुग आ रहा है।

राजयोग प्रशिक्षण केंद्र जरवल रोड पर शिव बाबा की 88 वीं जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षा एवं केन्द्र निदेशिका ब्रहमाकुमारीज राजयोगिनी बीके सुनीता के द्वारा मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार जरवल पीपी गिरी विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी नारायण यादव, लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता,व थाना अध्यक्ष बृज प्रसाद जरवल रोड रहे।उक्त कार्यक्रम मे ध्वजारोहण के पश्चात एक दर्जन कबूतरों को उड़ा कर शांति का संदेश दिया गया अतिथियों को बीके सुनीता ने सर पे साफा बांध कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया।जिसमे शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ प्राचीन शिव मंदिर जरवलरोड से भ्रमण करते हुए गल्ला मंडी तूफानी चौराहा अवस्थी चौराहा होते हुए ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंची। जहां पर कार्यक्रम के समापन के उपरांत भव्य शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं को बीके सुनीता बहन ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया । शोभायात्रा में ब्रह्मकुमारी सुनीता दीदी रगड़गंज, कार्यक्रम आयोजक ब्रह्माकुमारीविश्वविद्यालय शाखा जरवल रोड बीके योगिनी दीदी ने आए हुए श्रद्धालुओं का आभार प्रकट कियाइस अवसर पर बीके सुमित्रा करनैलगंज,गंगा करनैलगंज,
राधा कौड़िया‌, रजनी, काजल,पावनी, महिमा, राधा स्वाती, पीएस बीके सुनील श्रीवास्तव बीके अमरनाथ विश्वकर्मा, बीके प्रदीप अग्निहोत्री, बीके रामकुमार गुप्ता,ओमप्रकाश अवस्थी, संजय राव, कृष्ण कुमार गुप्ता, पवन वर्मा, रघुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, प्रदीप अग्निहोत्री, चंद्र कुमार जैन, मोहनलाल वर्मा, माधुरी सिंह भारत माता,सुमित गुप्ता अजय कुमार वर्मा,सूर्यमणि शुक्ला, रामू गुप्ता, बीके रामकुमार गुप्ता, जगत राम यादव, सौरभ गुप्ता, बृजेश गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text