Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

शाला प्रबंधन समिति मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न

By News Desk Mar 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कटघोरा। विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समग्र शिक्षा कटघोरा में विकासखंड स्तर पर चयनित 42 संकुलों के 84 शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व प्रधान पाठक मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी आईपी कश्यप व बीआरसीसी प्रहलाद साहू के संयोजन एस एम सी लीडरशिप नेशनल व राज्य, जिला मोटिवेटर सर्वेश सोनी तथा जिला मास्टर ट्रेनरों आर एन एस जगत व बी आर देवांगन के साथ तकनीकी सहायक भवानी गोपाल के द्वारा संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम मंच ने मां सरस्वती की तेल चित्र की पूजा अर्चना की तत्पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व प्रधान पाठको के साथ विभाग के समस्त अधिकारियों शिक्षक शिक्षिकाओं पालको को छत्तीसगढ़ शासन की सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय विकास हेतु महत्वाकांक्षी योजना “न्योता भोजन”के अधिकाधिक सहभागिता के लिए आव्हान किया। बीआरसीसी साहू ने छोटे मोटे अधोसंरचना निर्माण व मरम्मत के लिए विभागीय आवेदन के बजाय शाला प्रबंधन समिति को पालकों के सामुदायिक सहयोग व शाला अनुदान राशि से करा लिए जाने पर बल दिया।

जिले में सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय विकास कार्यक्रम के लिए स्वयं के विद्यालय को माडल रूप में प्रस्तुत कर राज्य व राष्ट्रीय मोटिवेटर के रूप में पहचान बनाने वाले सर्वेश सोनी ने विद्यालय विकास योजना तैयार करने के तरीकों, सीएसआर व विभिन्न सामुदायिक सहभागिता प्राप्त करने के लिए सुझाव दिये व निरक्षर या कम साक्षर पालको को अपने पाल्य के गृह कार्य को जांच कैसे करें इसकी अनुठे नवाचार को बताया, मास्टर ट्रेनर आर एन एस जगत ने शाला प्रबंधन समिति के प्रारूप, गठन व इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी व प्रधान पाठको व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सदस्यों को अधिक से अधिक पालको को विद्यालय से जोड़ने हेतु अधिकाधिक दिल से प्रयास करने को कहा , उन्होंने पालक कोष से विद्यालय विकास कैसे हो सकता है कि स्वयं के स्कूल को माडल रूप प्रस्तुत कर जानकारी दी, मास्टर ट्रेनर बी आर देवांगन ने मोरगा पंचायत व अपने सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए गए विभिन्न नवाचार और सामुदायिक सहभागिता को प्रस्तुत कर उपस्थित शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सदस्यों को प्रेरित किया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text