अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। अग्रवाल वूमैन सैल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए हेल्थी वूमैन एवं हेल्थी इंडिया के तहत विभिन्न एक्टिीविटियों का आयोजन 9 मार्च को होटल 4 जी मोगा में किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अग्रवाल वूमैन सैल की प्रदेश अध्यक्ष भावना बांसल ने बताया कि इंटरनेशनल वूमैन दिवस के उपलक्ष्य में हैल्थ टाक शो एंड फन गेम तथा एक्टिीविटी का आयोजन महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस एक्टिीविटी दौरान महिलाओं की सेहत, फिटनेस, स्किन आदि पर विभिन्न माहिरों द्वारा शिरकत करके महिलाओं से अपने विचार पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समागम में हर प्रकार की हेल्थ संबंधी गाइडेंस दी जाएंगी। उन्होनें कहा कि यह समागम सिर्फ महिलाओं के लिए होगा। इसमें महिलाओं के लिए फन की एक्टिीविटी का आयोजन भी होगा।

उन्होंने कहा कि अगर एक महिला की सेहत अच्छी होगी तो परिवार की सेहत अच्छी रहेगी तथा अगर परिवार की सेहत अच्छी होगी तो हमारे देश की सेहत अच्छी रहेगी। इसी उद्देश्य को लेकर अग्रवाल वूमैन सैल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यह समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर समागम की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। उन्होंने कहा कि इस समागम में डेंटल हेल्थ, स्किन हेल्थ, सरवाइकल कैंसर, डाइट मैनेजमेंट, योगा इत्यादि पर डॉ. वीना गुप्ता, नंदनी बेदी, डॉ. शीनू गोयल, डॉ. पायल धवन, अनमोल शर्मा शिरकत करके अपने विचार व उनकी समस्याओं बारे महिलाओं से अपने विचार सांझे करेंगे।
subscribe our YouTube channel