छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून।फाइन आर्ट, फैशन डिजाइन आर्ट, सोशल साइंस एण्ड कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान से कोटरा संतूर स्थित रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय में फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र-छात्राओं ने नए छात्रों का स्वागत किया। और पास आउट छात्रों को विदाई दी। छात्रों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। सर्वप्रथम अतिथियों का वेलकम सलोनी मैडम एचओडी कॉमर्स एवं मैनेजमेंट द्वारा किया गया।

दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉक्टर राजेश मिश्रा कुलपति डॉक्टर देवव्रतराय, कुल सचिव श्री खालिद हसन, डॉक्टर प्रदीप शर्मा एवं श्री अवनी कमल, डायरेक्टर एफएएफडी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात गणेश वंदना छात्रा अंजलि द्वारा कि गई। गिफ्ट पेंटिंग डॉ मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ़ आर्ट फाइन आर्ट एवं फैशन डिजाइन के एचओडी श्री संतोष कुमार ने कुलपति महोदय को एवं डॉक्टर रेनू सिंह को एचओडी सोशल साइंस ने उपकुलपति को दिया। सोलो नृत्य परफॉर्मेंस अमीषा बीकॉम की छात्र एवं सोलो गायन फाइन आर्ट की छात्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुलपति महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आगे बढ़ाना है, और कुछ करना है जैसे हम आज हैं उसे बेहतर कल होंगे और जैसे हम कल होंगे उससे बेहतर होंगे इस तरह से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। सभी छात्रों ने छात्रों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देश दीपक, उपप्रचार्य डॉक्टर रूपा हंसपाल, डॉ रविंद्र कुमार, डॉक्टर निषाद अंजू, डॉक्टर रश्मि भारद्वाज, श्री विनय सेमवाल, श्री राम निवास देषपाल, श्रीमती राधा एवं मीडिया कार्यकारनी श्री विज्ञान प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel