अतुल्य भारत चेतना
अखिल सुर्यवंशी
छिंदवाड़ा/परासिया। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ, मध्य प्रदेश इकाई के तत्वावधान में सोमवार, 1 सितंबर को अग्रवाल पैलेस, छिंदवाड़ा में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी रणवीर सिंह एवं उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने की। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सम्मेलन का उद्देश्य
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मध्य रेलवे एवं दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों को संगठन से जोड़ना तथा उन्हें भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं सुविधाओं से अवगत कराना रहा।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
अपने संबोधन में राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार पासवान ने श्रमिकों से संगठन से जुड़ने और अपने दस्तावेज समय पर तैयार रखने का आह्वान किया। उन्होंने दक्षिण मध्य रेलवे के प्रभारी सुनील निगम को निर्देशित किया कि सम्मेलन में उपस्थित सभी गोदामों की गैंग वाइज सूची शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराई जाए ताकि सरकार को प्रस्तुत की जा सके और श्रमिकों को सुविधाओं का लाभ समय पर मिले।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
पहचान पत्र और प्रमाण पत्र का वितरण
सम्मेलन के अंत में संगठन के पदाधिकारियों को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रभारी द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर श्रमिकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे भी लगाए—
“भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ जिंदाबाद”,
“राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार जी जिंदाबाद”,
“राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार जी जिंदाबाद”,
“प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह जी जिंदाबाद”।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
श्रमिकों की बड़ी भागीदारी
सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रमिक व कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से सुनील निगम, गणेश प्रसाद मालवी, दीपक मालवी, सतीश राय, आबिद खान, शेख सारिक खान, इस्माइल खान, अनिल धुर्वे, राजकुमार उइके, दिनेश चरण, मंजू बाथरी, हरवन मालवीय, हेमंत यादव, शेख सलीम खान, नीति खान, रीता विश्वकर्मा, सोनम इवनाती, पूनम मालवीय, पूनम डांगौरे एवं दीपिका नाग शामिल रहे।