अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। गैंगस्टर एक्ट का आरोपी इनाम उर्फ धुरी सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गैंगस्टर एक्ट में नामजद, घोषित था 25 हजार का इनामी
तीन दिन पूर्व ही कैराना कोतवाली पुलिस ने इनाम उर्फ धुरी सहित तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने आरोपी धुरी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी अपराध जगत में लंबे समय से सक्रिय बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
भूरा रोड फ्लाईओवर पर पुलिस से मुठभेड़
सोमवार रात एसपी शामली के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सीओ कैराना श्याम सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम भूरा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच भूरा रोड फ्लाईओवर के पास इनाम उर्फ धुरी पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में धुरी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। हालांकि उसका एक साथी निजाम मौके से फरार होने में सफल हो गया।
इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
वार्ड-28 की महिला सभासद का पति है आरोपी
पुलिस के अनुसार, घायल आरोपी इनाम उर्फ धुरी कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी का निवासी है और नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या-28 की महिला सभासद का पति है। विगत शनिवार को ही कोतवाली पुलिस ने धुरी व उसके दो अन्य साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कराया। उसके खिलाफ नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। अपराधियों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।