Breaking
Tue. Sep 2nd, 2025

Lucknow news; जीएसटी विभाग की SIB टीम द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न पर वित्त मंत्री से मिले व्यापारी नेता

Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश शरीफ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से भेंट कर प्रदेशभर के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। उनके साथ गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष ओम दत्त गुप्ता भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स

व्यापारियों के उत्पीड़न का मुद्दा उठा

प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में जीएसटी विभाग की SIB टीम समय-समय पर व्यापारियों पर छापेमारी और सर्वे की आड़ में कार्रवाई करती है। इसके कारण व्यापारी न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक दबाव में भी हैं। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि जब व्यापारी ईमानदारी से जीएसटी कर जमा कर सरकार को मजबूत कर रहे हैं, तब भी इस प्रकार का उत्पीड़न अनुचित है।

इसे भी पढ़ें : श्रावस्ती जिले के पौराणिक इतिहास एवं भौगोलिक विस्तार तथा यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी

अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप

प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश का व्यापारी सरकार की नीतियों का पालन कर रहा है और हर स्तर पर सहयोग दे रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी निरंकुश और भ्रष्ट आचरण में लिप्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न कर सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा

उत्पीड़न बंद करने की मांग

व्यापारी नेताओं ने मांग की कि जीएसटी विभाग की SIB टीम द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न तत्काल बंद किया जाए, ताकि व्यापारी निडर होकर कारोबार कर सकें और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर सकें।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर

प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को ज्ञापन सौंपा गया और अपेक्षा जताई गई कि सरकार व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगी। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग और गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष ओम दत्त गुप्ता शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text