अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। शासकीय आदिवासी बालक आश्रम, बिरगहनी में सोमवार को एक विशेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिडिल स्कूल बिरगहनी के प्रधान पाठक दिनेश पाण्डेय ने की। इस अवसर पर दीपमाला राय, ओमप्रकाश जायसवाल, आकाश सर, प्रेमशीला जायसवाल और राज सर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में कूलर को बनाएं AC : आसान हैक्स और टिप्स
विद्यार्थियों को मिली निशुल्क सामग्री
अतिथियों के कर-कमलों से आश्रम के विद्यार्थियों को जूते एवं शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम के आयोजक छात्रावास अधीक्षक रवि देवांगन ने बताया कि इस वर्ष भी बच्चों को जूते प्रदान कर उन्हें प्रसन्नता हो रही है। वहीं, प्रधान पाठक दिनेश पाण्डेय ने सभी बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की।
शिक्षा के प्रति बढ़ा उत्साह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने कहा कि निशुल्क सामग्री मिलने से विद्यार्थियों का शाला आने के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने बताया कि इससे बच्चे नियमित विद्यालय आकर पढ़ाई-लिखाई में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। पाण्डेय ने छात्रावास अधीक्षक रवि देवांगन के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।

विद्यार्थियों की खुशी देखते बनी
सामग्री प्राप्त कर बच्चे बेहद खुश नजर आए। कार्यक्रम के पश्चात न्योता भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने सम्मिलित होकर आनंद लिया।
इसे भी पढ़ें : Shiv Mandir Lucknow; लखनऊ स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर और उनकी महिमा
परंपरा बनी सेवा की
गौरतलब है कि प्रधान पाठक दिनेश पाण्डेय द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों को निशुल्क शैक्षणिक सामग्री प्रदान करने की परंपरा निभाई जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर
धन्यवाद ज्ञापन
अंत में छात्रावास अधीक्षक रवि देवांगन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।