प्रशिक्षण में बताई संदर्शिका आधारित शिक्षण की रणनीतियां
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी बाबागंज में आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भदाता एआरपी सुनील कुमार,विपिन सिंह,राकेश मौर्या,निर्मल शुक्ला एवं केआरपीअमित कुमार द्वारा प्रतिभागियों को आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिका आधारित भाषा-गणित शिक्षण की वार्षिक,साप्ताहिक व दैनिक कार्ययोजना की जानकारी दी गई। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणितीय कौशल विकास विषयक इस प्रशिक्षण के दौरान वर्तमान शैक्षिक सत्र की शैक्षिक रणनीतियों, कक्षा 4 व 5 में एफ.एल.एन निर्देशिका आधारित शिक्षण कार्य के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2022 की भी जानकारी दी गई।

इस दौरान प्रतिभागियों को समूह कार्य एवं गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को रोचक बनाने के तौर तरीके भी सिखाए गए। प्रशिक्षण के अंतिम दिन राज्य संदर्भदाता समूह के सदस्य एसआरजी सुधीर मल्होत्रा द्वारा प्रशिक्षण सत्र का अवलोकन कर प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों का सम्यक प्रयोग करते हुए अपने विद्यालय, ब्लॉक और जनपद को निपुण बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
subscribe our YouTube channel