Breaking
Thu. Aug 21st, 2025

चेयरमैन रुपैडीहा के द्वारा हुआ किड्स कराटे सेन्टर का उद्घाटन

By News Desk Mar 2, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमा शंकर वैश्य ने किड्स कराटे & फिटनेस एकेडमी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ वैश्य ने कहा बच्चों में शरीर एवं बुद्धि विकास के लिए व्यायाम बहुत ही आवश्यक है। माननीय मोदी द्वारा राष्ट्र हित में फिट इंडिया मूवमेंट का चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य आसीन जीवन शैली से लेकर दिन-प्रतिदिन के जीवन के शारीरिक रूप से सक्रिय तरीके से व्यवहार में परिवर्तन करना है । फिट इंडिया तभी सफल होगा जब वह जन आंदोलन बने। हमें उत्प्रेरक की भूमिका निभानी होगी। आगे कहा इस सेन्टर से किशोर बहुत अधिक लाभान्वित होंगे। इसके लिए मोहम्मद आलमीन अंसारी बधाई के पात्र है।

स्कूलों में पढ़ने वाले किशोर छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे सीखने हेतु किड्स कराते एण्ड फिटनेस एकेडमी द्वारा टंडन मिल रूपईडीहा में संचालित किया गया है । स्कूलों में छात्राओं को जूडो कराटे, पंच, किक और अन्य दांव सिखाने के लिए मास्टर ट्रेनर मोहम्मद आलमीन अंसारी “गुरु” ने बताया कि हमारे एकेडमी में विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शरीर को स्वस्थ रखने के एवम आत्मरक्षा लिए कुशल कराते व व्यायाम गुरु द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार वर्मा,महबूब अहमद इरशाद हुसैन, रईस अहमद, सभासद रज़ा इमाम रिजवी, सभासद जाकिर, सभासद गुड्डू मदेशिया, सहबे आलम, सभासद जान मोहम्मद, अब्दुल माजिद, सुयेब खान, यूसुफ अंसारी, विकास अमलानी, आमीन, असलम अंसारी, श्रीमती हसीबुन् निशा अंसारी, आफरीन, इस्लामुन निशा आदि मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text