अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
सुलतानपुर। जिले के धनपतगंज ब्लॉक के अंतर्गत कोरो से सेमरौंना होते हुए पिपरी साई नाथ पुर (दूबेपुर) होते हुए चौरे कनावा(अयोध्या )सम्पर्क मार्ग तक मरम्त कार्य के लिए श्री रवींद्र दूबे जी ने माननीय विधायक पूर्वमंत्री विनोद सिंह जी के द्वारा कोरो सेमरौना सम्पर्क मार्ग से दूबेपुर होते हुए अयोध्या बार्डर तक विशेष मरम्मत का कार्य स्वीकृत करवा दिया है,जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।


इससे क्षेत्र में आवागमन का साधन सही होगा। समाज सेवी के प्रयास के लिए भारती इंटर कालेज के प्रधानचार्य श्री जीतेंद्र प्रताप सक्सेना, रामहेत यादव, हरीराम यादव, विजय शंकर दूबे ऋषभ तिवारी सहित समस्त ग्राम वासियों में खुशी की लहर है।
subscribe our YouTube channel