बाबा बेलखरनाथ धाम में इस बार अव्यवस्थाओं के साथ शुरू होगा महाशिवरात्रि पर्व
अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह उर्फ रक्षित सिंह
प्रतापगढ़। जिले के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल बाबा बेलखरनाथ धाम में इस बार महाशिवरात्रि का मेला अव्यवस्थाओं के बीच शुरू होगा क्योंकि अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले की तैयारी का जायजा नहीं लिया है। जबकि एक सप्ताह बाद शिवरात्रि मेला लगने में शेष है। इसको लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी ने नाराज़गी जताई है।

बता दें कि पौराणिक स्थल बेलखरनाथ धाम में प्रत्येक शनिवार व सोमवार को मेला लगता है। लेकिन सावन,अधिक मास,व महाशिव रात्रि पर हजारों की संख्या भी शिव भक्त दर्शन पूजन व जलाभिषेक करते हैं।

मंदिर के मुख्य पुजारी विश्वनाथ गिरी ने बताया कि इस बार शिवरात्रि पर 8, मार्च को हैं। लेकिन 6 व 7 मार्च को शिवरात्रि के पूर्व अन्य कार्य क्रम आयोजित किया गया है। अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई नहीं कराई गंदगी का अंबार लगा हुआ है और इसी के साथ छह माह से पानी की टंकी भी खराब पड़ी है, लाइट नियमित रूप से नहीं मिल रही, शौचालय खराब पड़े हुए हैं, नदी पर जाने के लिए घाट का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे रेता गिट्टी व मिट्टी ईंट बिखरे हुए पड़े हैं जिससे शिव भक्तों व मेले में आएं दुकानदारो को भारी कठिनाइयां होगी। उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मंदिर के समस्याओं का निदान कराएं जाने की मांग की है।
subscribe our YouTube channel