Breaking
Wed. Aug 20th, 2025

संविदा मजदूर संघ के बैनर तले कैश काउंटर आपरेटरों का धरना

By News Desk Mar 1, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रतीक कुमार

डीडीयू नगर। विद्युत वितरण मंडल में कार्यरत कैश काउंटर आपरेटर विगत छह महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित होकर बुधवार से पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले मंडल कार्यालय पर धरना दिया।वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में कार्यरत कर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं।
कैश काउंटर आपरेटरों का जत्था कई बार अधिशासी अभियंता समेत उच्चाधिकारियों से वेतन भुगतान के लिए अनुरोध किया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
विदित हो की चंद महीने पूर्व भी विद्युत कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर वेतन भुगतान की मांग उठाई गई थी। लेकिन अधिशासी अभियंता द्वारा जल्द वेतन भुगतान सुनिश्चित किए जाने के आश्वासन के बावजूद भी विद्युत संविदा कैश काउंटर आपरेटरों का भुगतान नहीं हो पाया।
बुधवार को विद्युत वितरण मंडल चंदौली के अंतर्गत कार्यरत चंदौली, मुगलसराय व सकलडीहा खंडों में कार्यरत कैश काउंटर आपरेटरों द्वारा विगत छह माह का वेतन भुगतान नहीं होने के बाद उग्र होकर पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले धरना दे रहे हैं।

इस दौरान धरनारत कैश काउंटर आपरेटर ज्योति पाल ने बताया की विगत छह महीनों से हम वेतन भुगतान होने का इंतजार कर रहें हैं, वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं। वेतन भुगतान जब तक नहीं किया जाता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं विद्युतकर्मी अविनाश ने बताया कि छह माह से वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं, साथ ही मानसिक दबाव भी बना रहता है। कई बार उच्चाधिकारियों से मांग की गई लेकिन वेतन भुगतान की मांग पर आश्वासन देकर मामले को चलता कर दिया गया। लिहाजा विद्युत संविदा मजदूर संघ के कर्मी आंदोलन की राह अपनाए हुए हैं। वेतन भुगतान होने की दशा में ही धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा।
इस दौरान अखिलेश मिश्रा, राजेंद्र विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, सूरज प्रसाद, मनोज, श्री प्रकाश, ज्योति पाल, अर्चना पांडेय, प्रेम कुमार पांडेय, अरविंद, अजय समेत अन्य उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text