अतुल्य भारत चेतना
अवनीश कुमार यादव
किशनी। सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव ने किशनी विधानसभा के यादव बाहुल्य गांव दांडेहार, मरियार, बरियार, लालगड़ी ,रामनगर,आदि में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की घोसी यादव समाज व शोषित पीड़ित हक वंचित समाज की आवाज बनकर संघर्ष उनकी पार्टी करेगी।

उन्होंने कहा की मैनपुरी लोकसभा के 90 प्रतिशत घोसी यादव समाज की हिस्सेदारी की लड़ाई उनकी पार्टी लड़ रही है,क्यों की घोसी समाज के वोट पर राज अभी तक सेफाई परिवार ने किया है,और बदनाम पूरा यादव समाज हो रहा है,इसलिए अब वोट हमारा,राज तुम्हारा नही चलेगा,सैफई परिवार ने पूरे प्रदेश के घोसी यादव नेताओं को बर्बाद करने का काम किया है,और सिर्फ अपने परिवार को आबाद किया है,सपा की सोच है की बाकी यादव समाज उनका गुलाम रहे और उनके घर का नेता सिर्फ नेता बने,आज पूरे यूपी में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का सपा से मोह भंग का कारण भी यही है,सपा अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को हिस्सेदारी देना ही नही चाहती,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसकरन कठेरिया ने कहा की सपा और बसपा हिस्सेदारी के नाम अन्य पिछड़ा ब अन्य दलित जातियों के साथ एक जैसा व्यवहार नही करती जिस कारण इन दोनो पार्टियों को लोगों ने नकार दिया है,इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह,अमन यादव,ओम शरण ,राजबीर शाक्य, मालिखान शाक्य,सोनू यादव,दीपचंद्र,आदि मौजूद रहे,ग्रामीणों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ब प्रदेश अध्यक्ष जसकरन कठेरिया का माला पहनाकर स्वागत भी किया।
subscribe our YouTube channel