Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मिल जाती है मुक्ति: आचार्य श्री बसंत शुक्ला जी महराज

By News Desk Feb 27, 2024
Spread the love

सच्चिदानन्दरूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे I
तापत्रयविनाशाय श्रीकृष्णाय वयं नुमः II

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

सुलतानपुर। धनपतगंज ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरी साई नाथ पुर(भौसा) में श्री समर जीत वर्मा के यहां हो रही सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा में श्री धाम अयोध्या से पधारे परम पूज्य गुरुदेव श्री बसंत शुक्ला जी महराज ने भागवत कथा में पहले दिन भागवत पुराण का मानव जीवन में महत्व के बारे में विस्तार से बताया कि भागवत कथा के श्रवण से मिल जाती पापों से मुक्ति और कहा जिस स्थान पर कथा होती है वहां भगवान विराजमान रहते हैं ।

प्रत्येक व्यक्ति को श्रवण करना चाहिये भागवत, मनुष्य के जीवन में सप्ताहिक भागवत का विशेष महत्व है, नारद जी ने ब्रम्हा जी के पुत्र होने के कारण भागवत पहले भी श्रवण की थी लेकिन सप्ताहिक भागवत तो सनकादिकों से ही श्रवण की
यद्यपि “ब्रम्ह सम्बन्धात् छ्रुतमेतत्सुरर्षिणा” तो ज्ञान वैराग्य भक्ति तीनों पुष्ट हो गये इधर धुन्धकारी की भी जब गया मे श्राद्ध करने पर भी मुक्ती नहीं मिली प्रेत रूप मे धुन्धकारी गोकर्ण जी से कहता है भैया गया में एक श्राद्ध नहीं चांहे सैकडो श्राद्ध कर दीजिये फिर भी मेरी मुक्ती नही होगी
गया ” श्राद्ध सतेनापि मुक्तिर्मे न भविष्यति” जब गोकर्ण जी ने धुन्धकारी को सप्ताहिक भागवत श्रवण कराई तो धुन्धकारी को मुक्ती मुक्ति के लिये जन कल्याण के लिये भागवत श्रवण करना चाहिये समूह बनाकर भागवत श्रवण करने से अनन्तगुना फल की प्राप्ती होती है। इस अवसर पर आचार्य श्री नारायण दत्त दूबे, प्रेम दूबे, विजय शंकर दूबे, रामकरन वर्मा (अधिवक्ता) रमेश वर्मा प्रधान, मुन्ना दूबे सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text