अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
सुल्तानपुर। दरअशल पूरा मामला ग्राम खड़सा, मजरे ऊँचगांव, बंधुकलां से जुड़ा है जहाँ के रहने वाले दरगाही खान सूत नजर मोहम्मद ने उन्ही के गांव के रहने वाले मोहम्मद नसीम सूत मोहम्मद ईशा पर अपनी जमीन का फर्जी बैनामा करा लेने और फर्ज़ी मुकदमा लिखा देने को लेकर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से आज मिलकर शिकायत की।दरगाही खान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी उम्र 74 वर्ष है ,जिसके कारण आंखों से कम दिखाई देता है और दरगाही खान ने बताया कि वह वृद्ध है अनपढ़ देहाती गवार व्यक्ति है। 20-06-2022 को अचानक तबियत खराब होने पर उनकी पत्नी रहमतुल निशा ने गांव के ही नसीम नाम के व्यक्ति को बुलाया और सुल्तानपुर में डॉक्टर को दिखाने को कहा।नसीम ने डॉक्टर को दिखाने के बहाना सुल्तानपुर ला कर डॉक्टर के यहां ना ले जाकर उपनिबंधक कार्यालय ले कर चला गया।जहां नसीम द्वारा प्रार्थी दरगाही खान की 39.2 बिस्वा जमीन जिसकी गाटा संख्या 281 को मात्र 150000 रुपये एडवांस दिखाकर पंजीकृत इकरारनामा करा लिया उसके कुछ देर बाद किसी दस्तावेज़ लेखक से नोटोरियाल रेहननामा लिखा लिया।

इसकी जानकारी मुझे नही थी ।दिनांक23-02-2024 को नसीम ने दरगाही खान को मारपीट ,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी,धोखाधड़ी का झूठा आरोप लगाते हुए दरगाही खान पर फर्जी मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज करा दिया है। दरगाही खान 74 वर्ष का है असामर्थ ,वृद्ध व्यक्ति है। दरगाही खान का कहना है ना तो उसे किसी प्रकार का पैसा प्राप्त हुआ है ना ही वहाँ अपनी जमीन किसी को दिया है। सब षड्यंत्र रच कर मोहम्मद नसीम द्वारा किया गया खेल है जिसमे पुलिस प्रशासन के कुछ अधिकारी भी शामिल है।दरगाही खान ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने ऊपर लगे फर्जी मुकदमे को समाप्त करने और मोहम्मद नसीम के विरुद्ध फर्जी इकरारनामा कराए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए विधिक कारवाई के लिए गुहार लगाई है।
subscribe our YouTube channel