अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद हनीफ
बाड़मेर। जिले की धनाऊ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जालीला में बैठक के अंदर ग्राम सेवक के न पहुंचने से ग्राम पंचायत के ग्रामीण और सरपंच ने किया विरोध प्रदर्शन। वही पंचायत का ताला बंद कर पहुंचे धनाऊ पंचायत समिति ज्ञापन देने। ग्रामीणों ने कहा हम अपनी खेती-बाड़ी छोड़कर मीटिंग के लिए आए थे लेकिन मीटिंग में तो ग्राम सेवक हमें नजर ही नहीं आया।

हालांकि ग्राम वासी तथा सरपंच ने ग्राम सेवक को फोन भी लगाया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया उनके बाद ग्राम पंचायत का ताला बंद कर किया विरोध प्रदर्शन। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच सिंगारी देवी रहमान हैदर रसूल सखी मेहराब दया रमेश इमाम मलूक मीर मोहमंद असगर कादर ममताज तैयूब खान और कई ग्राम वासी मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel