Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

02 दिवसीय भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव का हुआ समापन

By News Desk Feb 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। संस्कृति-पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में लार्ड बुद्धा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, साकेत नगर, रूपईडीहा में आयोजित 02 दिवसीय भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के अन्तिम दिन के पूर्वान्ह में नेपाल की ओर से नो-मैन्स लैण्ड से कार्यक्रम स्थल तक जागरूकता रैली निकाली गई। समारोह के अन्तिम दिन कार्यक्रम स्थल पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शिवेन्द्र मिश्र, एसडीएम नानपारा अश्वनी पाण्डेय, उप महानगर पालिका नेपालगंज के मेयर प्रशांत विष्ट, उप मेयर कमरुद्दीन राई, नेपालगंज उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल वैश्य, रुपईडीहा भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्र, देवेंद्र पाठक, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में भारत-नेपाल के मेहमानों की गरिमामयी उपस्थिति से समापन समारोह यादगार बन गया।

भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां एक ओर दोनों देशों के स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा वहीं दूसरी ओर दोनों देशों के बीच पुरातन काल से चली आ रही दोस्ती और मज़बूत होगी। वक्ताओं ने कहा कि भगवान श्री राम की ससुराल जनकपुर में है। इसलिए हम भारतीय का नेपाल के साथ अपनत्व का रिश्ता है जिसे दोनों देशों के लोगों की लगभग एक जैसी भाषा, वेष भूषा, सभ्यता व संस्कृति और प्रगाढ़ बना देती है। समारोह के दौरान भारत नेपाल से आये हुए अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
महोत्सव में लखनऊ से आये अमित दीक्षित एण्ड पार्टी के 50 कलाकारों द्वारा अवधपूरी से जनकपुरी तक नाटिका तथा जादूगर राकेश श्रीवास्तव के आईटम्स के करतब का दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया तथा प्रस्तुति की सराहना की। नेपाल की ओर से घाम पानी संस्था द्वारा प्रस्तुति तथा नेपाली गायिका अलीशा सापकोटा व विशेष भुषाल द्वारा प्रस्तुत नेपाली गीत मुसु मुसु हांसी देउ आदि गीतों की प्रस्तुति पर नेपाली थिरकने लगे। समारोह के सफल आयोजन में लार्ड बुद्धा पीजी कालेज के डायरेक्टर डॉ यशपाल व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज डॉ हरीश चंद का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन विजित द्वारा किया गया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text