Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

जिला प्रशासन कोरबा के मार्गदर्शन में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

By News Desk Feb 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कोरबा। कटघोरा आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन कोरबा के मार्गदर्शन में दिनांक 23 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को निःशुल्क ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 265 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई जिसमें महिला 180 वह पुरुष 85 ने स्वास्थ्य उठाया।

इसके संयोजक श्रीमान डॉ. प्रदीप जैन जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा (छ.ग.) रहे इस दौरान आयुष स्वास्थ्य मेला प्रभारी डॉ.डी. एन. पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, व अन्य आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.नेहा मिंज, डॉ. पुष्प लता भगत, डॉ. श्वेता एक्का, डॉ. रवि राय, डॉ.सदानंद गिरी द्वारा विभिन्न गंभीर बीमारी मधुमेह, उच्च रक्तचाप, बवासीर, चर्म रोग, गैस, पुरानी खांसी, स्वाश, सिकल सेल, एनीमिया, अनिद्रा, उदर रोग, पथरी, स्त्री रोग, रक्त प्रदर, अनियमित माहवारी, मिर्गी, बाल का झरना, वात रोग, कैंसर, साइटिका. मुहासे. आदि रोगों की व थेरेपी ,पंचकर्म चिकित्सा पद्धति, द्वारा रोगों की निशुल्क चिकित्सा कर निशुल्क औषधि वितरण किया गया और आयुर्वेद काढ़ा पिलाया व डॉक्टरों द्वारा अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित सलाह दिया गया जिसमें समस्त स्टाफ खिलावन पैकरा (फार्मासिस्ट), अब्दुल (फार्मासिस्ट), सत्यनारायण निराला (पंचकर्म सहायक) सरस्वती राठिया (पंचकर्म सहायक), संजय (पंचकर्म सहायक ) व सुमन राम केवट (औषधालय सेवक) वी लक्ष्मण सिंह कंवर पी.टी.एस.का विशेष सहयोग रहा।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text