Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

सुभारती अस्पताल द्वारा आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

By News Desk Feb 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून।दिनांक 23 फरवरी 2024 को गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा सामुदायिक चिकित्सा विभाग के क्षेत्र ग्राम-परवल में क्षेत्रवासियों लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने लगभग 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।

कैम्प का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० एल०एम० सुंदरियाल द्वारा किया गया तथा चिकित्सकों की टीम में वरिष्ठ फिज़िशन डॉ० वी०डी० सेमवाल, महिला चिकित्सक डॉ० अनन्या डांग एवं सीनियर डाइटिशियन सुश्री प्रज्ञा शर्मा भी शामिल रही ।

नेत्र रोग विभाग के तकनीशियन श्री पंकज द्वारा मरीजों की नि:शुल्क आँखों की जांच भी की गई। चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा शीत ऋतु में बदलते मौसम से होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताए। ज्यादातर लोगों को बुखार एवं सर्दी-खांसी-जुखाम-गला दर्द की शिकायत मिली। क्षेत्रवासियों में नेत्र संबंधी समस्या भी पाई गईं । उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया ।

सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॅा० जयराज सिंह हँसपाल द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया । शिविर के आयोजन में अस्पताल के प्रचार एवं मार्केटिंग प्रमुख एवं सहयाक आचार्य डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर का सहयोग रहा।

इस शिविर में मेडिको-सोशल वर्कर श्रीमती दुर्गेश राणा, नर्सिंग स्टाफ श्री रवि कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट श्री आदित्य एवं श्री फरहान, फार्मेसिस्ट सुश्री अनीता, जनसंपर्क अधिकारी श्री सनी कुमार धीमान, श्री अश्विन शर्मा एवं श्री जमाल मिर्जा का सहयोग रहा ।

पूर्व ग्राम प्रधान श्री नौशाद आली द्वारा समस्त मेडिकल शिविर टीम का अभिनंदन किया गया । शिविर के आयोजन में ओ०एस०डी०-मार्केटिंग श्री हरीश शर्मा, ओ०एस०डी०-पी०आर० श्री बलवंत सिंह बोरा एवं विशेष कर्तव्य अधिकारी श्री आदित्य गौतम का पर्यवेक्षण रहा।

Subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text