अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। शनिवार को ग्राम बेलानारा में किन्नर समाज की टीम का आगमन हुआ।

जब राम विवाह घर आए नित नए मंगल होत बधाई शिवानी गुर्जर के द्वारा मंगलाचार भजन प्रस्तुतियों ने सभी ग्रामीण जनों का मन मोहा।


शिवानी गुर्जर जी की टीम ने जिनके घर शादी हुई है उनके घर बधाइयां ढोलक और ताली की तान में नृत्य जम के किया,

पत्रकार हाकम सिंह रघुवंशी के बड़े लड़के आशुतोष रघुवंशी की शादी की बधाइयां एवं भजनों की बौछार शिवानी गुर्जर की टीम ने शादी के जोड़े को दुआएं दी एवं ग्राम में रामगोपाल कुशवाहा के पुत्र कैलाश कुशवाहा के पुत्र हुआ उसके घर भी बधाइयां और नृत्य किया एवं शुभकामनाएं दुआएं सभी ग्राम वासियों को दी ।

शिवानी गुर्जर ने बताया हमारा स्टाफ माहा नीम चौराहा शमशाबाद है एवं हमारे सीनियर छाया गुर्जर है ।
subscribe our YouTube channel