24घंटो तक बना रहा भजन-कीर्तन का माहौल
अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बदायूं। जिला बदायूं के ग्राम भटोली के विपिन शर्मा ने बाबा श्री गोरखनाथ जी के नियमों का पालन करते हुए 24घंटो की धरती के अंन्दर 10फिट गहरे गड्ढे में समाधि ली जो विधिवत तरीके से पूरी हुई इस अवसर पर सैकड़ो लोगों का जन समूह मौजूद रहा।

इस दौरान 24घंटो तक भजन-कीर्तन का माहौल बना रहा।
subscribe our YouTube channel