अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। अंडर-19 देवीपाटन चैलेंज कप राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लखनऊ एवं मुरादाबाद के बीच खेला गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विकास मिश्रा हड्डी रोग विशेषज्ञ , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम बाबू डायरेक्टर यूपीसीए, के०एम० खान मेम्बर अपेक्स काउंसिल, मजहर अली अंसारी रणजीट्रॉफी खिलाड़ी, शाद शाह डायरेक्टर सीएएल, अभिषेक शुक्ला सचिव जिला लखीमपुर, बदरुद्दीन कोच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी, अमित ठाकुर अध्यक्ष डीसीए बहराइच उपस्थित रहे।
टॉस जीतकर मुरादाबाद के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 ओवर में मुरादाबाद की टीम ने आल आउट होकर 183 रनों का स्कोर बनाया । मुरादाबाद की तरफ से उस्मान ने 51 रन एवं आकाश ने 44 रनों की पारी खेली। लखनऊ की तरफ से पवन ने 3 विकेट,मुबाशिर एवं अजीत ने २-२ विकेट लिए।
183 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ ने 35 वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर 3 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। कीर्तुराज सिंह ने सर्वाधिक 47 रनों का योगदान दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर मैन आफ द मैच अजीत वर्मा को चुना गया।

टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज उस्मान मुरादाबाद, बेस्ट बालर पवन सिंह लखनऊ, बेस्ट फील्डर अक्षु बाजवा मुरादाबाद, मैन आफ द टूर्नामेंट विनायक निगम लखनऊ को दिया गया। विजेता टीम को 51000 का नगद पुरस्कार व उप विजेता टीम को 25000 का पुरस्कार दिया गया। इस रोमांचक मैच में अंपायरिंग की भूमिका में विशाल वर्मा एवं पंकज गौतम रहे स्कोरर की भूमिका रितेश घोष ने अदा की मैच का आंखों देखा हाल गोविंद चौहान ने सुनाया।
subscribe our YouTube channel