ताला तोड़कर हजारों का सामान उठा ले गए चोर
अतुल्य भारत चेतना
एम. जमील कुरैशी
मिहींपुरवा/बहराइच। थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनगौढिया खास में स्थित परिषदीय कंपोजिट विद्यालय में रसोई घर का ताला तोड़कर उसमें रखे सामान गैस चूल्हा, बर्तन, राशन, मसाले ,तेल इत्यादि सामग्री उठा ले गए तथा प्रधानाध्यापक कक्ष के दरवाजे में लगी कुंडी एवं ताला को भी तोड़ने का प्रयास कियाl

आपको बता दें ग्राम पंचायत मनगौढिया खास में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंबर लाल मिश्र ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय की रसोई कक्ष का ताला तोड़कर महत्वपूर्ण सामग्री,राशन सहित बर्तन उठा ले गए हैं तथा प्रधानाध्यापक कक्ष का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया इसमें महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे थे लेकिन दरवाजा ना तोड़ सके।

प्रधानाध्यापक अंबर लाल मिश्र ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बाबूराम व ब्रह्मवती की उपस्थिति में थाना मोतीपुर में प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना से अवगत कराया है।
subscribe our YouTube channel