25 फ़ीट रावण के पुतले का किया गया दहन
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
नटेरन/विदिशा। श्री भैरव जी की पावन नगरी नटेरन में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया है।

रावण वध की लीला का शानदार मंचन किया गया रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा रावण का पुतला बनाया गया वही रामलीला प्रांगण में रावण के पुतले की चलित लड़ाई का शानदार मंचन रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा किया गया जिसकी सभी जान जनमानस ने सराहना की लीला के दौरान जैसे ही रावण को मेघनाथ वध की सूचना मिलती है तो रावण क्रोध से आग बबूला हो जाता और वह अपने भाई पाताल के राजा अहिरावण रावण को सूचना देता है अहिरावण राम लक्ष्मण को हर कर ले जाता है और काली को भेंट चढ़ाता है जिसकी सूचना हनुमान जी को लगती है तो हनुमान जी द्वारा अहिरावण का वध किया जाता है फिर रावण स्वयं ही युद्ध करने जाता है।

राम रावण के बीच भीषण संग्राम होता है अंत में भगवान श्री राम के हाथों रावण का वध किया जाता है विभीषण के बताने पर भगवान श्री राम रावण की नाभि में बार करते हैं और अंत में जो है रावण का बध किया जाता है

रावण के पुतले मैं भगवान श्री राम के हाथों बाण मारा जाता है जिससे पुतले का दहन होता है और धमाकेदार आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया चारों और जय श्री राम के घोष गुंजायमान सुनाई दिए गए!इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे इस अवसर पर नटेरन जनपद अध्यक्ष श्री मति संगीता रघुवंशी द्वारा सभी कलाकारों को प्रोत्साहन राशि दी गई

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी रामलीला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव चक्रेश शर्मा रामप्रकाश शर्मा दीपक भार्गव राजू पटेल प्रदीप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel