Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

भ्रष्टाचार एवं अवैध शराब बिक्री जुआ, सट्टा बर्दाश्त नही किया जाएगा: विधायक सूर्य प्रकाश मीणा

By News Desk Feb 22, 2024
Spread the love

ग्राम सतपड़ाहाट में विधायक सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
पूरन सिंह रघुवंशी

नटेरन/विदिशा। ग्राम सतपाड़ाहाट में बालाजी मंदिर पहुंच कर दर्शन किया फिर सरस्वती पूजा करने के उपरांत कन्या पूजन किया इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विधायक ने सूर्य प्रकाश मीणा जी का जीतने के बाद ग्राम वासियों द्वारा सम्मान कार्यक्रम रखा गया था इस मुख्य कार्यक्रम के आयोजन करता रामगोपाल मीणा जी द्वारा रखा गया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी भी मौजूद रहे।जिसमें ग्राम वासियों द्वारा विधायक जी का भाव स्वागत किया गया और विधायक जी के साथ पधारे सभी अतिथियों का रामगोपाल मीणा द्वारा ग्राम पंचायत सतपाड़ाहाट सरपंच प्रतिनिधि लालाराम चिडार ने मलखान सिंह मीणा एवं जसवंत सिंह मीणा राजेंद्र शर्मा भूपेंद्र रघुवंशी सनी शर्मा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया विधायक जी के उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में उद्बोधन में बताया गया हमारी राज सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने अपने उद्बोधन में बताया गया कि मध्य प्रदेश सरकार के गरीबों के हित में अनेक अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं नल जल योजना से पानी घर-घर पहुंचना मुक्त राशन आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज ऐसी बहुत योजना चलाई जा रही हैं इसी क्रम में विधायक जी ने उद्बोधन में ग्राम वासियों को धन्यवाद अर्पित किया एवम कहा की मेरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार एवम अवैध शराब बिक्री जुआ सट्टा वरदास्त नही किया जाएगा

जिस तरीके से मुझे आशीर्वाद दिया है इस तरीके से मैं आपकी 5 साल सेवा करूंगा विधायक सूर्य प्रकाश मीणा द्वारा सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया इसी तरह लोकसभा में भी मोदी जी को अपना अमूल वोट देकर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है विधायक सूर्य प्रकाश मीणा के साथ में पधारे ग्राम सतपड़ाहाट में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी, विधानसभा संयोजक मनोज साहू शमशाबाद मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह धाकड़ शमशाबाद मंडल अध्यक्ष राजकुमार गोलू कुशवाहा नटेरन मंडल अध्यक्ष सचिन तिवारी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी किसान मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह मीणा भाजपा नेता शैलेंद्र ठाकुर जी भाजपा नेता राम सिंह राजपूत जनपद सदस्य तरबार सिंह जी रघुवंशी सरपंच मनमोहन यादव सरपंच संघ ब्लॉक नटेरन के अध्यक्ष रामस्वरूप भुरा धाकड़ सरपंच धर्मेंद्र यादव सरपंच राजेश मीणा गोकलपुर राजकुमार राजपूत नेतराम परिहार खाडेर माखन सिंह राजपूत संग्राम सिंह रघुवंशी दातार सिंह राजपूत भागीरथ रघुवंशी सबल सिंह मीणा टोपा खेड़ी धनराज मीणा रामपुरा कला डॉक्टर समंदर सिंह मीणा रामकृष्ण मीणा मंडल महामंत्री चक्रेश शर्मा संग्राम सिंह,माखन सिंह समंदर सिंह कलावत विवेक श्रीवास्तव प्रदीप कलावत पूर्व जनपद सदस्य बबलू मीणा ग्राम पंचायत जीरापुर प्रकाश मीणा गोकलपुर ग्राम पंचायत सतपड़ाहाट में पधारे आयोजन करता रामगोपाल मीणा एवं सरपंच प्रतिनिधि लालाराम चादर मलखान सिंह मीणा जसवंत सिंह मीणा सनी शर्मा भूपेंद्र रघुवंशी चक्रेश शर्मा समस्त ग्राम वासियों द्वारा विधायक जी और अतिथि आए सभी का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया ग्राम पंचायत सतड़ाहाट की ओर से अतिथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार माना।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text