अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के कलवारी गांव के फील्ड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिले की 32 क्रिकेट टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता का आयोजन एक माह तक चला । विजेता टीम कलवारी और उप विजेता रूपईडीहा की टीम रही।

रुपईडीहा की टीम ने 20 ओवर में 160 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए कलवारी की टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर ली । नगर पंचायत रुपईडीहा के अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य, ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह ने मेडल और ट्रॉफी देकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालक एसपी सिंह को सफल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लोगों ने बधाई दी।
subscribe our YouTube channel