अतुल्य भारत चेतना
बृज किशोर शर्मा
औराताल/डुमरिया गंज/सिद्धार्थ नगर। बस्ती-बढ़नी रोड मन्दिर चौराहे पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट एक 10 पहिए का ट्रक पलट गया जिसमें पान का पत्ता लदा हुआ था ।

ड्राइवर एवं क्लीनर को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं भगवान की कृपा थी कि ट्रक रात्रि में पलटा नहीं तो अगर दिन में यही हुआ होता तो बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती थी क्योंकि जिस स्थान पर ट्रक पलटा है वहां हमेशा लोगों का आवागमन बना रहता है आसपास के लोगों ने बताया कि यहां ट्रक रात्रि में लगभग 2:00 बजे तीव्र गति से बस्ती की तरफ से आ रहा था और श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने रखे बड़े-बड़े पत्थरों में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया ।
ट्रक का नंबर WB 29 B-1085 है पश्चिमी बंगाल का बताया जाता है।
subscribe our YouTube channel