Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत चेयरमैन ने कर्मचारियों को लगाई फटकार

By News Desk Feb 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में सफाई व्यवस्था ठीक से न होने और जगह-जगह से कूड़ा करकट इकट्ठा होने और नाली में बेशुमार गंदगी भरी होने की शिकायतों को लेकर चेयरमैन इमराना बेगम आग बबूला हो गई। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई। और सभी सफाई कर्मचारियों को कस्बे के हर वार्ड में साफ सफाई करने के सख्त निर्देश दिए। और कहा बहुत से ऐसे सफाई कर्मचारी हैं जो सुबह थोड़ा बहुत काम करने के बाद अपने घर चले जाते हैं। उन लोगों को नोटिस देकर सस्पेंड किया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम और चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने भी सभी सफाई कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा अगर अबकी बार सफाई व्यवस्था को लेकर कोई भी शिकायत नगर पंचायत में आती है तो सीधे कर्मचारियों को नोटिस देकर सस्पेंड किया जायेगा या आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन प्रतिनिधि ने सफाई नायकों से कस्बे के हर वार्ड में साफ सफाई करवाने के सख्त निर्देश दिए। और कहा जो भी कर्मचारी काम नहीं करते हैं या काम पर नहीं आते हैं। तो उन्हें तुरंत अवगत करायें। जिससे उनपर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, चेयरमैन इमराना बेगम, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सभासद अबोध सिंह, सभासद जाकिर हुसैन, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद शराफत हुसैन, सभासद वसीर अहमद, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, पंडित संजय शर्मा, प्रीति, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, जगत सिंह उर्फ सनी, फईम अली, रवि सैनी, सफाई नायक राजेश कुमार, रमेश चंद्र, शिशुपाल आदि कर्मचारीयों के साथ सभी सभासद गण मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text