अतुल्य भारत चेतना
प्रतीक कुमार
डीडीयू नगर। डूडा एवं यूनियन आरसेटी, के संयुक्त प्रयासों से राष्ट्रीय शहरी आजीवका मिशन के अंतर्गत गरीब महिलाओं को उद्यमशील बनाने की दिशा में पहल की गयी। नगर क्षेत्र के सेल्टर होम में 12 फरवरी से आरम्भ छः दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण किया गया।इसमें डूडा द्वारा गठित 35 महिला समूह सदस्यों ने भाग लिया।इस दौरान इन महिलाओं को मार्केट सर्वे, बैंकिग सम्बन्धी तैयारियों,जरूरी दस्तावेजों,प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने व अगरबती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

महिलाओं ने अलग अलग खुश्बू वाले धूपबत्ती बनाने के सामग्री, कच्चा मॉल के प्राप्ति वाले स्थान,अपने उत्पाद को बाजार में बेचने के पहलुओं पर जानकारियां प्राप्त की।यूनियन आरसेटी की निदेशक सुश्री स्मिता वर्मा के निर्देश पर वरिष्ठ संकाय सदस्य एजाज अहमद और प्रशिक्षक अजय कुमार गुप्ता ने बहुत ही सरल एवं रुचिपूर्ण तरीके से प्रशिक्षण पूर्ण कराया। समापन सत्र में महिलाओं ने अपने सीख को प्रस्तुत किया और आगे भी सहयोग की मांग की।इस दौरान सभी महिलाओं को आरसेटी की ओर से ड्रेस कैप एवं प्रमाण पत्र दिया गया।डूडा की ओर से शहर मिशन प्रबंधक डी एन प्रसाद और सामुदायिक आयोजक रितेश सिंह ने समन्यव सहयोग किया।
subscribe our YouTube channel