अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद हनीफ
जैसलमेर। जैसलमेर से लगती भारत-पाक सरहद पर पाकिस्तान से आए एक शिकारी बाज पक्षी को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा। इस शिकारी बाज के पंखों पर एक ट्रांसमीटर व एंटीना लगा है। साथ ही इसके पंजों में रिंग भी लगी है। सीमा सुरक्षा बल की 35 बीएन बटालियन ने सीमा पार से उड़ आए इस पक्षी को पकड़ा और इसकी पड़ताल करने के बाद इसको पुलिस को सौंप दिया।

अब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल इस पक्षी और इसके पंखों पर लगे ट्रांसमीटर व एंटीना की जांच कर रही है। गौरतलब है कि सरहद पार से लगातार पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल ने अपनी चौकसी और ज्यादा चौकन्ना कर दिया है।
subscribe our YouTube channel