अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय विदिशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी सिविल सर्जन डॉक्टर शिरीष रघुवंशी के मार्गदर्शन में मुख, स्तंन एवं सर्वाइकल कैंसर जन जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी द्वारा कैंसर के कारण और उसके बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉक्टर शिरिष रघुवंशी द्वारा बताया गया कि मुख का कैंसर विश्व में सर्वाधिक भारत में होता है इसका मुख्य कारण लोगों के द्वारा तंबाकू खैनी का अत्यधिक सेवन करना है तंबाकू खैनी का सेवन छोड़कर इस जानलेवा बीमारी से बचाव किया जा सकता है।

उन्होंने बताया जिला अस्पताल मे तंबाकू के रोकथाम हेतु अस्पताल परिसर और भवन मे कोई तबाकु सेवन करता पाया जाता है तो उससे तबाकू लेकर नष्ट किया जाता है और 10 रुपये का अर्थदंड वसूल का रसीद दी जाती है। इस कार्य मे अस्पताल के सुरक्षा कर्मी द्वारा तंबाकू सेवन के रोकथाम हेतु तंबाकू की जाँच की जाती है और तंबाकू पाए जाने पर उसे नष्ट किया जाता है इस कार्य से अस्पताल की सफाई गुडवत्ता मे बढ़ोत्री हुई है डॉक्टर शिरिष रघुवंशी द्वारा बताया गया कि यदि किसी महिला के स्तन में किसी प्रकार की गांठ या रक्त स्राव होता है तो स्तन कैंसर होने की संभावना होती है डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा बताया गया की यदि किसी महिला के गुप्तांगों से श्वेत पानी या खून निकलता है तो इसकी जांच जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सकों से कराये अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु सभी प्रकार की जांच निशुल्क की जाती है इसके अलावा कॉलकोस्कॉपी जाँच की भी निशुल्क सुविधा है अस्पताल मे कैंसर की दवाएं निशुल्क प्रदाय की जाती है जिला चिकित्सालय में आयोजित कैंसर शिविर में मुख्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी सिविल सर्जन डॉ श्री रघुवंशी के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर समीर किरार महिला चिकित्सक डॉ प्रतिभा ओसवाल एमसीडी नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रदीप गुप्ता, दो गजेंद्र सिंह डॉक्टर अशोक राजपूत नर्सिंग ऑफिसर सोनाली मसीह नर्सिंग ऑफिसर सोनम पिप्पल इत्यादि उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel