जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने सेऊ,नटेरन में पेयजल समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। ग्रीष्म ऋतु के शुरुवात में ही प्रशासन पेयजल को लेकर गंभीर हे इसलिए जनपद पंचायत नटेरन में पेयजल से संबंधित समीक्षा की गई, और जिन ग्रामों में गर्मी के समय पेयजल समस्या रहती है उनमें गर्मियों की शुरुवात में ही जनप्रतिनिधीयो से समस्याएं जानी।


एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया यदि ग्रामों में पेयजल की समस्या बनती है तो प्रशासन निजी पेयजल श्रोतों को भी अधीनस्थ कर सकता हे ताकि ग्रामों में पेयजल समस्या न हो जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने सेऊ और नटेरन में जल जीवन मिशन द्वारा शत प्रतिशत कार्य न होने पर एवम सभी को पेयजल न मिलने पर संबंधित अधिकारी को अवगत कराया और नाराजगी जाहिर की सीईओ जितेंद्र सिंह धाकरे द्वारा विस्तार पूर्वक पंचायत वार सरपंच सचिव को निर्देशित किया किसी भी ग्राम में पेयजल की समस्या नहीं होने को लेकर निर्देशित किया गया बैठक में जिसमें स्कूल प्रवेश की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई पेयजल समस्या की ग्राम नल जल योजना और पंचायत कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें सगड़ बांध परियोजना phe विभाग जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिमान कुशवाह सभी सरपंच गण सचिव रोजगार सहायक जनपद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।