कैंप दौरान 267 मरीजों का चेकअप करते हुए निशुल्क दवाइयां भी दी गई
लायंस क्लब मोगा गोल्ड द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्य अति प्रशंसनीय-विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा
अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। लायंस क्लब मोगा गोल्ड के द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की कड़ी तहत आज श्री राम न्यूरो सेंटर जालंधर के विशेष सहयोग से दिमाग, रीड की हड्डी, जोड़ो, फिजियोथैरेपी तथा जनरल रोगों का निशुल्क जांच कैंप आर्य मॉडल स्कूल, गली नंबर 2, मोगा में लगाया गया।

कैंप दोरान डॉ कुलबीर सिंह, डॉ मोहम्मद कैफ, डॉ अमित मित्तल, डॉ मनदीप सिंह तथा डॉ अमृतपाल कौर की टीम के द्वारा 267 मरीजों की जांच की गई। शुगर, ब्लड प्रेशर के अलावा बीएमडी टेस्ट भी निशुल्क किए गए।

जिन मरीजों को दवाइयां की जरूरत थी उन्हें भी कैंप में निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। कैंप में विशेष तौर पर पहुंचे विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा, मेयर बलजीत चानी, पूर्व विधायक डॉक्टर हरजोत कमल, पूर्व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन विनोद बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर सीमांत गर्ग ने लायंस क्लब मोगा गोल्ड के द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब द्वारा मानवता की सेवा हेतु किए जा रहे समाज सेवी कार्य अति प्रशंसनीय हैं। इसके लिए क्लब की समूह टीम बधाई की पात्र है। क्लब के प्रधान जितेंद्र टक्कर, महासचिव सन्नी मनचंदा, कैशियर रमन गांधी तथा प्रोजेक्ट इंचार्ज जितेंद्र बहल ने कैंप में पधारे गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। क्लब द्वारा चेकअप कराने के लिए आए हुए मरीजों के लिए चाय पानी इत्यादि का विशेष तौर पर प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर परमिंदर सेंभी, संजीव नरूला,कर्णवीर सिंह, संदीप पलता, कमल बहल, रणजीत सिंह, चिनार जैन, जस्सी गिल, सुखबीर संधू, राजीव आहूजा, कुलभूषण गोयल, मनी संधू, जगजीवन सिंह, पुष्कर इत्यादि उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel

