छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान शिविर में किया सहयोग
अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा ICFAI यूनिवर्सिटी देहरादून के सहयोग से दिनांक 23 जनवरी 2024 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।

शिविर का समन्वय ओएसडी-मार्केटिंग हरीश शर्मा एवं सामुदायिक कल्याण अधिकारी विकेंद्र सिंह कठैत द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युगपुरुष नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर याद करके किया गया।

आज़ाद हिंद फौज का संचालन करने वाले महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर 1943 को स्वतंत्र एवं संयुक्त भारत की निर्वासित सरकार के गठन की घोषणा की तथा 30 दिसंबर 1943 को स्वतंत्र संयुक्त भारत की धरती पर प्रथम ध्वजारोहण किया। नेताजी ने ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ एवं ‘दिल्ली चलो ‘ का नारा दिया था ।

इस शिविर में सुभारती अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रोबीन, ब्लड बैंक के तकनीकी स्टाफ से विपिन, राजेश, पुलकित, अजहर ; नर्सिंग स्टाफ प्रिया आर्य, जनसम्पर्क अधिकारी विपुल सिंह, सनी धीमान तथा परिचारक भीम सिंह व आशीष का विशेष योगदान रहा।
शिविर में लगभग 90 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ।

आयोजन में सुभारती ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नेहा नौटियाल तथा अस्पताल के प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क प्रमुख डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर का मार्गदर्शन रहा ।

रक्तदान कैंप में ICFAI यूनिवर्सिटी देहरादून के रजिस्ट्रार डॉ. आर. सी. रमोला, निदेशक डॉ. अरुण सिंह, एसोसिएट डीन डॉ. मोनिका खारोला, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नेहा तोमर तथा प्रशासनिक अधिकारी संजीव बिष्ट का सहयोग रहा।
subscribe our YouTube channel

