Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरी हुई मतदाता जागरूकता अभियान की औपचारिकता

By News Desk Jan 24, 2024
Spread the love

स्वीप कार्यक्रम के तहत सर्वोदय इण्टर कालेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सर्वोदय इंटर कालेज से निकलकर रेलवे क्रासिंग चौराहे पर समाप्त हो गई मतदाता जागरूकता रैली

अतुल्य भारत चेतना
नीरज मिश्रा

मिहींपुरवा/बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को आयोजित किया गया । बुद्धवार को नगर के सर्वोदय इण्टर कालेज मे जहां विद्यार्थियों को वोट के महत्व के बारे में बताया गया वही विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गई । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाषण, गीत एवं नाटक आदि जागरुकता कार्यक्रम किया। संजय कुमार उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ने विद्याथियों से अपील किया कि इन कार्यक्रमों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं उसे अपने तक सीमित न रख कर अपने अभिभावकों और आस- पडोस के मतदाताओं को भी दे। वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है। इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को और मजबूत बनाना चाहिए ।

सर्वोदय इण्टर कालेज में नगर पंचायत मिहींपुरवा का मतदान केन्द्र रहा है। पिछले चुनाव में तहसील क्षेत्र के इस मतदान केंद्र में सबसे कम मतदान हुआ था। इसीलिये स्वीप कार्यक्रम के तहत इसी मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया । जिससे वोट का प्रतिशत बढ़ सके । कार्यक्रम के बाद सर्वोदय इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । मतदाता जागरूकता रैली सर्वोदय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पूरे मिहीपुरवा कस्बे में भ्रमण करने की जगह मिहींपुरवा कस्बे रेलवे क्रॉसिंग चौराहे तक जाकर वापस सर्वोदय इंटर कालेज आकर समाप्त हुई । मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली के पूरे कस्बे में भ्रमण करने की जगह सर्वोदय इंटर कॉलेज से निकलकर मात्रा चौराहे से घूम कर वापस आने पर आम जन में जिम्मेदारों द्वारा औपचारिकता पूरी किए जाने की चर्चा शुरू हो गई । कार्यक्रम में तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका प्रसाद चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी अजीत सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख श्रवण मदेशिया, विद्यालय के प्राचार्य मनोज यादव, प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद, अध्यापक कृष्ण कुमार मौर्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे ।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text